ख़बरें / जानकारियाँ

राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मान वर्ष - 2024 (अनुशंसाओं का आमंत्रण)

लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अशासकीय संस्थाओं को अनुदान स्वीकृति आदेश

सहायक व्याख्याता (गायन) के दिव्यांगजन (लोकोमीटर डिसेबिलिटी) पद हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू की सूचना

अशासकीय संस्थओं को अनुदान योजना हेतु वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रण

वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से दिव्यांगजनों की भर्ती हेतु विज्ञापन एवं आवेदन पत्र

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय : सत्र 2024-26 में दो वर्षीय पी.जी.डिप्लोमा इन नाट्य रंगमंच पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना एवं आवदेन पत्र

संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मान वर्ष - 2023 (अनुशंसाओं का आ

विज्ञापन - संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मान वर्ष - 2023 (अनुशंसाओं कमंत्रण)

श्री रामचन्द्र पथगमन न्यास परियोजना के लिये प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर आवेदन (14/01/2024)

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय सम्मानों की घोषणा

युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप-2023 योजना

आर्काइव खबरें/जानकारियाँ


मध्‍यप्रदेश गान

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

विंध्याचल सा भाल, नर्मदा का जल जिसके पास है, यहां ताप्ती और बेतवा का पावन इतिहास है। उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न सम्पदा जहां अशेष है, स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

क्षिप्रा में अमृत घट छलका, मिला कृष्ण को ज्ञान यहां, महाकाल को तिलक लगाने, मिला हमें वरदान यहां। कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विशेष है, हृदय देश का यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

चंबल की कल-कल से गुंजित, कथा तान, बलिदान की, खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की। भीमबैठका आदिकला का, पत्थर पर अभिषेक है, अमृतकुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

महेश श्रीवास्तव

डाउनलोड MP3

विभागीय योजनाएं

# योजना का नाम विवरण
1. युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप-2023 योजना

सामान्य दिशा-निर्देश

2. नवीन अशासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय प्रारंभ करने/ पाठ्यक्रमों (उपाधि) के उन्नयन/नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु मार्गदर्शी सिद्धांत

नियम व् शर्तें

नवीन अशासकीय संगीत / ललित कला महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन-पत्र

विद्यमान अशासकीय संगीत / ललित कला महाविद्यालय में नवीन संकाय / विषय / पाठ्यक्रम एवं उत्तरवर्ती कक्षाएँ प्रारंभ / नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र

3. अशासकीय संस्‍थाओं को सहायता अनुदान (नियम व प्रारूप) नियम व प्रारूप
4. कलाकार कल्याण कोष योजना (वर्ष 1986) नियम व प्रारूप
5. अर्थाभावग्रस्त विद्वानों/कलाकारों और उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता योजना 2023 नियम व प्रारूप
6. शासकीय संगीत / ललित कला महाविद्यालय में अध्यापन हेतु अतिथि विद्वानों एवं शिक्षण सहायकों की व्यवस्था नियम व प्रारूप